कोरोना से आपको बचा सकता है ये एप्प


कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार लॉकडाउन के अलावा कई और प्रयास कर रही है इसी बीच भारत सरकार ने एक एप्प लॉन्च किया है, जो की वायरस से बचने में आपकी मदद कर सकती है|
 इस एप्प का नाम है -  "आरोग्य सेतु" जिसे की "कोरोना कवच" नामक एप्प का अपडेटेड वर्ज़न कह सकते है | इस एप्प को आप 12 भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है | 3 अप्रैल को यह एप्प लांच किया गया और अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके है | यह एप्प पूरी तरह से फ्री है | आप इसे अपने एंड्राइड या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है

इस एप्प के जरिये आप यह पता लगा सकते है कि आपके आस-पास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है या आप जिस जगह है, उस जगह कोई कोरोना पोस्टिव तो नहीं मिला | 

कैसे काम करता है यह एप्प 

इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा, इसके बाद उस नंबर पर O.T.P. (वन टाइम पासवर्ड ) आएगा, जिसे डालने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर पायेंगे |
इसके बाद आपको कुछ सवालो के उत्तर देने होंगे जैसे की ---
* आपकी उम्र क्या है ?
*आपने हाल ही में विदेश यात्रा की है या नहीं ??
*आपको खांसी,बुखार या जुखाम तो नहीं ?
जैसे ही आप यह जानकारी देते है, यह एप्प बताती है कि आपके कोरोना संक्रमित होने का खतरा कितना है ?
इस एप्प में आपको कोरोना से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर भी मिल जाते है

कैसे करेगा बचाव 

इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह पता लगा सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के पास तो नहीं जो कोरोना संक्रमित है या जिसे कोरोना संक्रमण होने का शक है | आपको अपने मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटूथ को ऑन रखना होगा | अगर आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से मिले है तो एप्प के द्वारा आप को नोटिफिकेशन दिए जायेंगे | अगर आपको सेल्फ आइसोलेट होने की आवयश्कता है या आपमें लक्षण विकसित होते है तो यह एप्प आपकी सहायता करेगा | 

कर सकेंगे मदद 

इस एप्प में आपसे यह पूछा जायेगा की जरूरत के वक़्त स्यंसेवक के रूप में आप मदद करना पसंद करेंगे ?आप अगर मदद करना चाहते है तो हां कर सकते है | साथ ही इस बीमारी से लड़ने के लिए आर्थिक मदद देना चाहते है तो इस एप्प पर जाकर पीएम केयर्स में आर्थिक मदद कर सकते है | 

ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करके उन्हें सही जानकारी देने और उनका बचाव करने में मदद करे | आप नीचे दिये हुए लिंक से डायरेक्ट यह एप्प डाउनलोड कर सकते है --

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

साहिल सलीम : संघर्ष की एक बेमिसाल कहानी

VIRAT KOHLI : THE BUSINESSMAN

DHONI: A CRICKETER OR A LEGEND